Oily Skin के लिए Best Skin Care Routine in Hindi
Oily skin की सही देखभाल करना चाहते हैं तो oily skin के लिए best skin care routine और असरदार नेचुरल फेस पैक अपनाइए, यह आपकी त्वचा को ऑयल-फ्री और ग्लोइंग बनाएंगे।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जानती होंगी कि चेहरे पर बार-बार आने वाली चिपचिपाहट, पिंपल्स और ओपन पोर्स कितनी परेशानी देते हैं। ऐसी त्वचा में सीबम (तेल) की मात्रा ज़्यादा बनती है जिसकी वजह से चेहरे पर अतिरिक्त चमक और पोर्स बड़े दिखाई देते हैं।
लेकिन टेंशन मत लीजिए, सही स्किन केयर और नेचुरल फेस पैक से Oily skin भी फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग दिख सकती है। आइए जानते हैं How to care oily skin naturally ऑयली स्किन को कंट्रोल करने के आसान घरेलू उपाय।
इसे भी देखें
7 Face Pack ke sath skin ko do Love & Care
Daily skin care routine for Oily skin
ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाएं, यहाँ जानें पिंपल्स और एक्स्ट्रा oil control tips यह सुबह-शाम का स्किनकेयर रूटीन और DIY फेस पैक आपकी त्वचा को नैचुरली ब्राइट और हेल्दी रखेंगे।
Morning Skin Care Routine(ऑयली स्किन के लिए सुबह का स्किन केयर रुटीन)
फेस वॉश करें
oily skin है तो सुबह में मुँह धोने के लिए ऑयल-फ्री या जेल बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें। दिन में 2–3 बार से ज्यादा फेस वॉश न करें वरना स्किन और ज्यादा ऑयल बनाने लगती है। ऑइली स्किन के लिए फेस वॉश –
simple Referencing face wash for Oily Skin

टोनर लगाएँ
टोनर स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है यह पोर्स को टाइट करता है और ऑयल को बैलेंस करता है। ऑयली स्किन के लिए अल्कोहल-फ्री टोनर चुनें, जैसे गुलाबजल या ग्रीन टी टोनर।
Plum 3% Niacinamide & Rice Water Face Toner

मॉइस्चराइज़र लगाएँ
कुछ लोगों को लगता है कि ऑयली स्किन है तो मॉइस्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है,ऑयली स्किन को भी हाइड्रेशन की ज़रूरत होती है। इसके लिए जेल बेस्ड या वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
Ponds Super Light Gel Moisturizer for Oily Skin

सनस्क्रीन लगाएँ
Sunscreen स्किन को धूप से होने वाली टैनिंग व सनबर्न से बचाता है और एजिंग को रोकता है। इसलिए जब भी घर से बाहर जाना हो तो , घर से निकलने से 15 मिनट पहले सन्स्क्रीन जरूर लगाएं ,oily skin है तो ऑयल-फ्री, मैट फिनिश सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
Deconstruct Face Gel Sunscreen SPF 50

Evening Skin Care Routine(ऑयली स्किन के लिए नाइट रुटीन)
फेस वॉश करें
दिनभर में चेहरे पर जमा होने वाली धूल-मिट्टी, ऑयल और यदि मेकअप किया है तो इसे रात को क्लीन जरूर करें। इसके लिए किसी अच्छे माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें
एक्सफोलिएशन
सप्ताह में 1-2 बार एक्सफोलिएशन अवश्य करें इससे डेड स्किन और ब्लैकहेड्स हटते हैं। इसके लिए माइल्ड स्क्रब या सैलिसिलिक एसिड वाले एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें।
टोनर लगाएँ
दिन में दोनों टाइम टोनर यूज करना चाहिए यह पोर्स को क्लीन और टाइट करता है। इससे चेहरा चिकना व स्मूद नजर आता है
सीरम
अगर आप चाहे तो फेस सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं नियासिनामाइड या सैलिसिलिक एसिड सीरम ऑयल कंट्रोल और पिंपल्स के लिए अच्छा होता है।
मॉइस्चराइज़र लगाएँ
रात को भी स्किन को नमी देना ज़रूरी होता है। इसके लिए किसी माइल्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
Weekly Skin Care(साप्ताहिक देखभाल)
क्ले मास्क
हफ्ते में 1- 2 बार मुल्तानी मिट्टी, ग्रीन क्ले या चारकोल मास्क जरूर लगाएँ। इस तरह के क्ले बेस्ड मास्क स्किन में से अतिरिक्त तेल सोख लेता है और स्किन को फ्रेश रखता है।
बेहतर परिणाम के लिए फेस पैक लगाने से पहले स्किन एक्सफोलिएशन अवश्य करें इससे पोर्स क्लीन होते हैं और फेस पैक अच्छे से वर्क करता है।
Himalaya Neem Face Pack for Oily Skin

Oily Skin Care Tips in hindi (ऑयली स्किन की देखभाल)
- कोई भी ऑयल या क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
- ज्यादा तीखा, ऑयली खाना और जंक फूड नहीं खाएँ और डाइट में फ्रूट्स व वेजिटेबल शामिल करें।
- दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएँ।
- अगर आपने मेकअप किया था तो हमेशा रात को मेकअप अच्छे से हटाएँ और फेसवॉश करें।
- रोज वॉटर में बनाए हुए आइस क्यूब को चेहरे पर हल्के से रब करें इससे पोर्स टाइट होते हैं और ऑयल प्रोडक्शन कम होता है।
Best Face Pack for Oily Skin(ऑयली स्किन के लिए आसान और असरदार DIY फेस पैक)
पिंपल्स और ऑयली स्किन का इलाज, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेस पैक चुनते समय ऐसे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो ऑयल को कंट्रोल करें, पोर्स को क्लीन करें और पिंपल्स को रोकें। यहाँ कुछ आसान घरेलू फेस पैक (home made face pack) दिए गए हैं:
1. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन (Multani mitti face pack for oily skin)
सामग्री:
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी,
- 1 चम्मच गुलाबजल
- कच्चा दूध (आवश्यकतानुसार)
- सभी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं:
अब साफ चेहरे पर face pack की पतली परत लगाएँ और 15 मिनट सूखने दें इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
फायदा:
best face pack for glowing skin यह मुल्तानी मिट्टी फेस पैक चेहरे से अतिरिक्त तेल सोखता है, पिग्मन्टैशन कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है
2. नीम और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन
सामग्री:
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच नीम पाउडर (या नीम की पत्तियों का पेस्ट)
- गुलाबजल
- सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं:
अब साफ चेहरे पर इस फेस पैक की पतली परत लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
फायदा:
यह multani mitti face pack पिंपल्स, दाग-धब्बे और एक्स्ट्रा ऑयल कम करता है।
3. बेसन फेस पैक फॉर ऑयली स्किन (besan face pack for oily skin)
सामग्री:
- 2 चम्मच बेसन
- ½ चम्मच नींबू का रस
- गुलाबजल या दही
- सभी सामग्री मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएँ:
फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएँ और हल्के हाथ से मसाज करते हुए धो लें।
फायदा:
face pack for glowing skin यह बेसन और दही फेस पैक स्किन से ऑयल हटाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
4. खीरा और एलोवेरा फेस पैक फॉर ऑयली स्किन
सामग्री:
- 2 चम्मच खीरे का रस
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
कैसे लगाएँ:
दोनों को मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएँ और फिर ठंडे पानी से धो लें।
फायदा:
Elovera face pack स्किन को ठंडक देता है, ऑयल कंट्रोल करता है और पोर्स टाइट करता है।
5. कॉफी और शहद (Face pack for glowing skin)
सामग्री:
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 चम्मच शहद
कैसे लगाएँ:
दोनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएँ। 10-15 मिनट बाद हल्के हाथ से स्क्रब करते हुए धो लें।
फायदा:
face pack for glowing skin यह फेस पैक डेड स्किन हटाता है, और चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाता है।
हफ्ते में 2–3 बार इनमें से कोई भी home made face pack इस्तेमाल करें, इनके रेगुलर इस्तेमाल से अच्छा परिणाम मिलेगा। कोई भी फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि एलर्जी न हो।
अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई है तो प्लीज इसे शेयर करें, और इसी तरह की इंफॉर्मेटिव स्टोरीज के लिए मिस ट्रैडिंग से जुड़े रहे।