Big Boss 19 Fem Tanya Mittal Saree Look to enhance your saree collection

Bigg Boss फेम Tanya Mittal ने अपने वर्सेटाइल और स्टाइलिश वार्डरोब से लोगों का ध्यान जल्दी ही अपनी ओर खींच लिया है। Tanya mittal saree look ख़ास तौर पर ट्रेडिशनल शालीनता और मॉडर्न ग्लैमर का बेहतरीन मेल है, जो किसी भी व्यक्ति को इंस्पायर्ड कर सकता है। 

तान्या मित्तल का हर साड़ी लुक ट्रेंडसेटर बन जाता है Tanya mittal saree style हमेशा क्लासी और एलीगेंट टच लिए होता है, जिसमें ग्रेस और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नज़र आता है। 

अगर आप अपनी साड़ी स्टाइल को और बेहतर बनाना चाहती हैं, और ऐसे डिज़ाइन चाहती हैं जो हमेशा क्लासिक लगें और ट्रेंड में भी हो, तो यहाँ तान्या मित्तल से इंस्पायर्ड से पाँच खूबसूरत साड़ी डिज़ाइन दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी साड़ी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। 

Tanya Mittal Red Saree Look

Tanya Mittal Red Saree Look
image credit instagram

तान्या मित्तल का यह रेड साड़ी लुक बेहद रॉयल और एलिगेंट लग रहा है। उन्होंने रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी है और साड़ी के साथ उन्होंने हैवी वर्क वाला ग्रीन बॉर्डर वाला दुपट्टा/पल्लू कैरी किया है, जो साड़ी लुक में कॉन्ट्रास्ट का खूबसूरत टच दे रहा है।

उनका फुल स्लीव्स एंब्रायडरेड ब्लाउज़ भी पार्ट ऑफ अट्रैक्शन है जो पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है। ज्वेलरी में उन्होंने ग्रीन और गोल्ड टोन की स्टेटमेंट इयररिंग्स और मैचिंग नेकलेस पहना है, जो साड़ी के साथ बिल्कुल परफेक्ट मैच कर रहा है।

तान्या मित्तल का यह ट्रेडिशनल लुक बेहद रॉयल और फैशनेबल है। शादी, फेस्टिव सीज़न या किसी स्पेशल ऑकेज़न के लिए आप Tanya Mittal red saree look से इंस्पिरेशन ले सकती हैं 

Tanya Mittal Purple Georgette Saree Look

Tanya Mittal Purple Georgette Saree Look
image credit instagram

Tanya Mittal का यह पर्पल सारी लुक बहुत ही रॉयल, एलीगेंट और ट्रेडिशनल लग रहा है। इसमें उन्होंने एक खूबसूरत सिल्वर गोल्डन वर्क वाली बैंगनी (पर्पल) साड़ी पहनी है, साड़ी के साथ मैचिंग सिल्वर-ग्रे शेड का सिल्क ब्लाउज़ है, जिसमें जरी का काम और स्लीव पर लेस डिटेलिंग है। यह पूरे लुक को और भी रॉयल टच दे रहा है। 

इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक भारी चोकर नेकलेस और झुमके पहने हैं। आप इस Tanya Mittal traditional look को किसी स्पेशल फंक्शन या पारंपरिक अवसर के लिए स्टाइल कर सकती हैं 


Tanya Mittal Multicolor Georgette Saree Look

Tanya Mittal Multicolor Georgette Saree Look
image credit instagram

Tanya Mittal का यह yellow saree look काफ़ी खूबसूरत, स्टाइलिश और मॉडर्न टच लिए हुए है। इसमें इन्होंने पीले और नीले रंग की ओम्ब्रे शेड साड़ी पहनी है, यह कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही फ्रेश और अट्रैक्टिव लग रहा है।इसके साथ सादा स्लीवलेस पीला ब्लाउज़ लुक को और भी मॉडर्न व एलिगेंट बना रहा है।

इस साड़ी लुक में एक्सेसरीज़ को मिनिमल रखा है – हाथ में स्मार्टवॉच, ब्रेसलेट और साधारण ईयररिंग्स पहने हैं । यह इनके स्टाइल को सिंपल लेकिन क्लासी बना रहा है। Tanya Mittal saree style सादगी और ट्रेंड का खूबसूरत मेल है आप इस तरह का स्टाइल आसानी से कैरी कर सकती हैं 

Tanya Mittal White Organza Floral Saree Look

tanya Mittal White Organza Floral Saree Look
image credit instagram

तान्या मित्तल का यह व्हाइट फ्लोरल साड़ी लुक बेहद सादगी भरा, आकर्षक और ग्रेसफुल है, जो खासकर दिन के इवेंट्स या कैजुअल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

इस साड़ी स्टाइल में उन्होंने सफेद रंग की हल्की और फ्लोई साड़ी पहनी है जिस पर गुलाबी और हरे रंग के बड़े-बड़े फूलों का प्रिंट बना हुआ है। यह प्रिंट साड़ी को बेहद फ्रेश और एलिगेंट लुक दे रहा है।

इस ख़ूबसूरत व्हाइट फ्लोरल साड़ी के साथ उन्होंने सिंपल लेकिन रॉयल टच वाला मोतियों का हार पहना है, जो पूरे आउटफिट को और भी ग्रेसफुल बना रहा है।

Tanya Mittal Black Velvet Saree Look

Tanya Mittal Black Velvet Saree Look
image credit instagram

ब्लैक कलर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता, इस बात को आप तान्या मित्तल के इस black saree look को देखकर समझ जाएंगे। इसमें उन्होंने ब्लैक वेलवेट साड़ी पहनी है, जिसकी गोल्डन बॉर्डर पूरे लुक में एलीगेंस और रिचनेस एड कर रही है। साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ पहना है, जो इस आउटफिट को और भी ग्रेसफुल बना रही है।

Tanya Mittal का यह साड़ी लुक बेहद रॉयल और स्टनिंग लग रहा है। ज्वेलरी के तौर पर भारी और रॉयल चोकर नेकलेस, लंबे झुमके और नाजुक सी बिंदी उनके traditional saree look को कम्प्लीट कर रहे हैं। तान्या मित्तल का यह ब्लैक वेलवेट साड़ी स्टाइल, पार्टी या फेस्टिव मौकों के लिए परफेक्ट है।

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई है तो प्लीज इसे शेयर करें, और इसी तरह की इंफॉर्मेटिव स्टोरीज के लिए मिस ट्रैडिंग से जुड़े रहे।

Similar Posts