8 Best Body Sunscreen Lotion

अगर आप एक Best Body sunscreen lotion सिर्फ तब लगाते हैं जब आप बीच पर जा रहे हों या आउटडोर एक्टिविटीज के लिए बाहर निकल रहे हों, तो आप अपनी त्वचा के साथ बहुत बड़ी लापरवाही कर रहे हैं। एक body sunscreen का इस्तेमाल रोज़ाना आपकी सभी एक्सपोज़्ड स्किन, यानी शरीर का जो भी हिस्सा कवर नहीं है वहां पर होना जरूरी है। चेहरे की त्वचा को अक्सर मेकअप या SPF युक्त मॉइस्चराइज़र से सुरक्षा मिल जाती है, वहीं आपके हाथ, पैर और कंधे जैसे हिस्सों को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।

चाहे आप किसी भी वजह से घर से निकले हो सैर करने, ऑफिस आने-जाने के दौरान,कुत्ते को टहला रहे हों या शॉपिंग कुछ भी हो आपको एक Best body sunscreen lotion लगा कर ही बाहर निकलना चाहिए क्योंकि सूरज आपकी त्वचा को बड़ा नुकसान पहुँचा सकता है इसकी UVA और UVB किरणें स्किन कैंसर, सनस्पॉट्स, झुर्रियाँ, ड्राई और बेजान त्वचा जैसी समस्याएँ पैदा करती हैं।

गहरी (डार्क) स्किन पर, फेयर स्किन की तुलना में सनबर्न, सन टैन की संभावना कम होती है, लेकिन फिर भी ऊपर बताए गए सभी खतरों के प्रति संवेदनशील रहती है। इसके अलावा, गहरी त्वचा में सन एक्सपोज़र के कारण रैशेज़ और मुंहासों के दाग से हाइपरपिग्मेंटेशन विकसित होने की संभावना अधिक रहती है। एक Best body sunscreen खासकर SPF 30 या उससे अधिक spf वाला सनस्क्रीन  इन समस्याओं से बचाने में मदद कर सकता है।

इसे भी देखें

8 Best Body Lotion”The Secret of Soft & Glowing Skin”

Body Sunscreen Lotion के फायदे:

बॉडी सनस्क्रीन के कई मुख्य  फायदे होते हैं, जो यहाँ आसान भाषा में बताए गए हैं:

  1. UV किरणों से सुरक्षा – सनस्क्रीन स्किन को सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणों से बचाता है, जो स्किन कैंसर, सनबर्न और झुर्रियों का कारण बन सकती हैं।
  2. एजिंग धीमी करता है – सनस्क्रीन के नियमित इस्तेमाल से एजिंग की समस्याएं झुर्रियाँ, ढीलापन और दाग-धब्बे देर से आते हैं, यानी स्किन जवान और हेल्दी दिखती है।
  3. स्किन टोन समान रखता है – सनस्क्रीन सनटैन और पैचेज़ से बचाकर स्किन का नैचुरल रंग और ग्लो बनाए रखती है।
  4. हाइड्रेशन और प्रोटेक्शन – कई सनस्क्रीन में मॉइस्चराइजिंग इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और सुरक्षित रखते हैं।
  5. स्किन डिज़ीज़ से बचाव – लंबे समय तक धूप में रहने से होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स जैसे सनबर्न, डार्क स्पॉट्स, रेड्निस और पिगमेंटेशन से बचाता है।

Product List

  • Deconstruct Detan Sunscreen Body Lotion SPF 50+
  • WishCare Sunscreen Body Lotion
  • SunScoop Hydrating Fluid Sunscreen SPF 60
  • Nivea Sun Protect & Moisture SPF 50+ PA+++ Sunscreen Lotion
  • Moha Sunscreen Spray SPF 50 PA+++
  • Aravi Organic Best Body Sunscreen Lotion
  • Vaseline Healthy Bright Gluta-Hya Luminous Defense Serum-Burst Sunscreen SPF 50 PA+++
  • Asaya SPF 65+ PA+++ Waterproof Sunscreen Spray (Sheerscreen Mist)

Best Body Sunscreen Lotion

1.Deconstruct Detan Sunscreen Body Lotion SPF 50+

Deconstruct Detan Sunscreen Body Lotion SPF 50+
image credit amazon

गर्मी के मौसम में धूप से स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान होता है इसलिए ज़रूरी है कि आप ऐसा बॉडी सनस्क्रीन लोशन इस्तेमाल करें जो न केवल स्किन को हाइड्रेट करे बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षा दे। Deconstruct Detan Sunscreen Body Lotion SPF 50+ आपकी इस ज़रूरत को पूरी तरह पूरा करता है। इस सनस्क्रीन में है SPF 50+ और PA++++, 1 % Niacinamide% Kojic Acid है। 

यह body sunscreen सूरज की UVA और UVB किरणों से प्रोटेक्ट करता है और इसका Detan Formula धूप से होने वाली टैनिंग को कम करता है और स्किन टोन को इवन बनाने में सहायक है यह स्किन पर ठंडक और फ्रेशनेस का अहसास देता है। Best body sunscreen lotion वाटर रेजिस्टेंट है जो पसीने और हल्के पानी के संपर्क में भी टिकी रहती है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन स्मूथ और ब्राइट दिखती है यह बॉडी पर आसानी से लग जाता है और स्टिकी फील नहीं होता है 

2.WishCare Sunscreen Body Lotion

WishCare best Sunscreen Body Lotion
image credit amazon

जिन लोगों को रोज़ाना धूप में रहना पड़ता है जैसे ऑफिस, कॉलेज, ट्रैवल आऊटडोर काम आदि, बॉडी टैन और ड्राइनेस से परेशान रहते हैं, वह डेली यूज के लिए एक अफोर्डेबल और हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन चाहते हैं WishCare Sunscreen Body Lotion एक अफोर्डेबल, हाइड्रेटिंग, और डेली यूज सनस्क्रीन है जो रेगुलर धूप से प्रोटेक्शन और नॉरिशमेंट दोनों देती है यह Normal से Dry skin वालों के लिए अच्छा प्रोडक्ट है।

इसमें SPF 50 PA+++, और नैचुरल  इंग्रेडिएंट्स जैसे कैरेट सीड और रेस्पबैरी एक्सट्रेक्ट शामिल हैं, जो स्किन को ब्रॉड स्पैक्ट्रम सुरक्षा देती है, स्किन को सन डैमेज से बचाने के साथ-साथ पोषण भी देते हैं। Wishcare sunscreen body lotion लाइटवेट, नॉन स्टिकी और डेली यूज के लिए परफेक्ट है। यह स्किन बैरियर को रिपेयर करती है हाइड्रेशन देती है और नॉरिशमेंट बनाए रखती है।

3.SunScoop Hydrating Fluid Sunscreen SPF 60

SunScoop Hydrating Fluid Sunscreen SPF 60
image credit amazon


तेज़ धूप और गर्मियों में स्किन को सबसे ज़्यादा खतरा UV किरणों से होता है। सूरज की हानिकारक किरणों से सनबर्न, टैनिंग और समय से पहले झुर्रियां एक आम समस्या बन गई हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आप एक ऐसा सनस्क्रीन इस्तेमाल करें जो न केवल सन प्रोटेक्शन दे बल्कि स्किन को हाइड्रेट और कूल भी रखे। SunScoop Hydrating Fluid Sunscreen SPF 60 एक परफेक्ट विकल्प है।स्किन को टैनिंग, सनबर्न और डैमेज से बचाती है।

इसमें है SPF 60 + PA++++, Zinc Oxide, Aloe Vera Extract यह एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सुरक्षा देने वाली सनस्क्रीन है जो UVA और UVB रेज दोनों से हाई-लेवल प्रोटेक्शन देती है यह लगाने के बाद स्किन को ठंडक और नमी प्रदान करता है। यह body sunscreen lotion ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देती है, कोई व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ती है नॉन कॉमेडोजेनिक है, पोर्स को बंद नहीं करता, यानी पिंपल-प्रोन स्किन के लिए भी सैफ है स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश बनाए रखती है।

4.Nivea Sun Protect & Moisture SPF 50+ PA+++ Sunscreen Lotion

Nivea Sun Protect & Moisture SPF 50+ PA+++ Sunscreen Lotion
image credit amazon

गर्मियों और धूप वाले मौसम में स्किन को दो चीज़ों की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है सन प्रोटेक्शन और मॉइस्चराइजेशन। अक्सर सनस्क्रीन स्किन को सूखा बना देते हैं, लेकिन Nivea body sunscreen स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ-साथ नमी (moisture) भी प्रदान करता है। Nivea body sunscreen SPF 50+ और PA+++, Vitamin E Enriched सनस्क्रीन है जो UVA और UVB किरणों से हाई-लेवल प्रोटेक्शन देती है

Nivea body sunscreen का मॉइश्चराइजिंग फॉर्मूला स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। इसका लाइट टेक्सचर स्किन में जल्दी एब्ज़ॉर्ब हो जाता है यह वॉटर रेजिस्टेंट है जिससे पसीना और पानी में भी ज्यादा देर तक इफेक्टिव रहती है यह आउटडोर एक्टिविटी और स्विमिंग/बीच के लिए अच्छा ऑप्शन है और सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल है।

5.Moha Sunscreen Spray SPF 50 PA+++

Moha Sunscreen Spray SPF 50 PA+++
image credit amazon


आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोग ऐसा सनस्क्रीन चाहते हैं जो जल्दी से  अप्लाई हो जाए, स्किन पर भारी न लगे और पसीने/धूप में लम्बे समय तक इफेक्टिव रहे। Moha body Sunscreen Spray धूप से सुरक्षा देने के साथ-साथ स्किन को हल्का और नॉन-ग्रीसी रखता है। यह आउटडोर, बीच और ट्रैवल के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

इस body sunscreen spray में है SPF 50 PA+++,Rice Bran Oil यह सनस्क्रीन UVA और UVB किरणों से ब्रॉड-स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन देती है साथ ही स्किन को पोषण और नेचुरल केयर देती है, स्किन को सन डैमेज और टैनिंग से बचाता है। यह Oxybenzone, Silicone & Paraben Free है यह वॉटर रेजिस्टेंट है लगभग 80 मिनट तक  पसीने और पानी में भी इफेक्टिव रहती है यह एक स्प्रे फॉर्म वाला सनस्क्रीन है जिसे आप आसानी से स्प्रे करके बॉडी पर लगा सकते हैं। 

6.Aravi Organic Best Body Sunscreen Lotion

Aravi Organic Best Body Sunscreen Lotion
image credit amazon


आजकल धूप और प्रदूषण स्किन को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुँचाते हैं। ऐसे में टैनिंग, डलनेस और एजिंग जैसी समस्याओं से बचने के लिए ज़रूरी है कि आप ऐसा प्रोडक्ट इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन के साथ साथ स्किन हाइड्रेशन भी दे। Aravi Organic Sunscreen Body Lotion एक ऐसा बॉडी लोशन है जो आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों और ब्लू लाइट से बचाने के साथ-साथ उसे पोषण और हाइड्रेशन भी देता है।

यह एक ऐसा body sunscreen lotion है जो organic ingredients के साथ आता है इसमें SPF 50 + PA++++, Niacinamide, Copper Peptides, Papaya extracts है यह स्किन को UVA, UVB और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देता है बॉडी लोशन की तरह स्किन को मॉइस्चराइज करता है। यह body sunscreen lotion स्किन को नैचुरल डिटैनिंग करता है और स्किन को स्मूथ बनाता है साथ ही स्किन रिपेयर और एंटी-एजिंग बेनिफिट्स भी देता है कोई व्हाइट कास्ट नही छोड़ता लाइटवेट और नॉन स्टिकी है।

7.Vaseline Healthy Bright Gluta-Hya Luminous Defense Serum-Burst Sunscreen SPF 50 PA+++

Vaseline Healthy Bright Gluta-Hya Luminous Defense Serum-Burst Sunscreen SPF 50 PA+++
image credit amazon

गर्मियों और धूप भरे मौसम में हमारी स्किन को टैनिंग, डलनेस और सन डैमेज का खतरा रहता है। ऐसे में ज़रूरी है कि हम ऐसा सनस्क्रीन चुनें जो न केवल UV प्रोटेक्शन दे बल्कि स्किन को ब्राइट और हेल्दी भी बनाए।
Vaseline sunscreen body lotion एक ऐसा बॉडी लोशन + सनस्क्रीन है जो आपकी स्किन को धूप से बचाने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग और हाइड्रेटेड भी बनाता है।

इस vaseline body sunscreen lotion में है SPF 50 PA+++,Hyaluronic Acid, यह UVA और UVB किरणों से स्ट्रॉन्ग प्रोटेक्शन देता है स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और इसकी GlutaGlow Technology Vitamin C से 10x ज़्यादा पावरफुल ब्राइटनिंग इफ़ेक्ट देती है vaseline body sunscreen lotion का टेक्सचर हल्का, नॉन-ग्रीसी है यह स्किन में जल्दी एब्ज़ॉर्ब हो जाता है 

8.Asaya SPF 65+ PA+++ Waterproof Sunscreen Spray (Sheerscreen Mist)

Asaya SPF 65+ PA+++ Waterproof Sunscreen Spray (Sheerscreen Mist)
image credit amazon

Asaya body Sunscreen Spray SPF 65+ एक advanced sunscreen है जो UVA, UVB और Blue Light से सुरक्षा प्रदान करता है। इसका spray format इसे क्विक ड्राइंग, लाइटवेट और आसान रिप्लीकेवल बनाता है। 

यह body sunscreen spray खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो स्पोर्ट्स, स्विमिंग, जिम या आउटडोर एक्टिविटीज में ज्यादा समय बिताते हैं। यह body sunscreen spray कोई व्हाइट कास्ट नही छोड़ता है, मैट फिनिश देता है स्किन को हाइड्रेट करता है ऑयली और ड्राई स्किन दोनों के लिए सेफ है।

Similar Posts