8 Best Body Lotion”The Secret of Soft & Glowing Skin”

​क्या आप जानते हैं कि एक अच्छी क्वालिटी का Best body lotion आपकी स्किन टेक्सचर को बेहतर बना सकता है? अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन Body lotion का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है। यह न सिर्फ़ आपकी त्वचा को नमी देता है, बल्कि उसे रूखेपन और बेजान होने से भी बचाता है। 

हमारी स्किन रोज़ाना धूप, धूल और प्रदूषण का सामना करती है, जिसकी वजह से यह रूखी, बेजान और डल नज़र आने लगती है। ऐसे में एक Best body lotion आपकी स्किन का सबसे अच्छा प्रोटेक्टर बनता है। यह न सिर्फ़ आपकी त्वचा को गहराई तक मॉइस्चराइज़ करता है बल्कि उसे मुलायम, हाइड्रेटेड और पोषित भी बनाता है। 

सही Body lotion आपकी स्किन बैरियर को मजबूत करने के साथ-साथ उसे नेचुरल ग्लो भी देता है। ​चाहे आपकी त्वचा रूखी हो, तैलीय हो या सामान्य हो, बाज़ार में आपकी ज़रूरत के हिसाब से कई तरह के बॉडी लोशन मौजूद हैं। इस लेख में, हम आपको कुछ ख़ास Best body lotion के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं।

इसे भी देखें

Top 6 Sleeping Maskओवर नाइट फेस केयर

Best Body lotion 

1.WishCare AHA + BHA Body Lotion 

WishCare AHA + BHA Body Lotion
image credit amazon

यह बॉडी लोशन खास तौर पर ड्राई, रफ और बम्पी स्किन को स्मूद बनाने और डिटैन करने के लिए बनाया गया है। यह बॉडी लोशन 10% AHA ब्लेंड और 1% BHA (सैलिसिलिक एसिड) से बना है, जो स्किन को हल्के-हल्के एक्सफोलिएट करता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की डलनेस, टैनिंग और रूखापन कम होता है और त्वचा स्मूद व हेल्दी दिखने लगती है।

मुख्य Ingredients और उनके लाभ

  1. AHA (Alpha Hydroxy Acid) – 10%
    यह डेड स्किन हटाता है,स्किन टोन को ब्राइट करता है और ड्राई पैचेस को कम करता है।
  2. BHA (Salicylic Acid) – 1%
    यह पोर्स को डीप क्लीन करता है।, बॉडी एक्ने और बम्प्स कम करता है और रफ टेक्सचर को स्मूद करता है।
  3. Niacinamide
    यह स्किन बैरियर को स्ट्रॉन्ग बनाता है, स्किन टोन को इवन करता है। ऑयल कंट्रोल और पोर्स को टाइट करता है।
  4. Grapefruit Extract                         नैचुरल ब्राइटनिंग देता है स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है।
  5. Blueberry Extract इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं यह स्किन को डैमेज से बचाता है। एंटी-एजिंग में मदद करता है।

2.Plum BodyLovin’ Vanilla Caramello Body Lotion 

Plum BodyLovin' Vanilla Caramello Body Lotion 
image credit amazon

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है और आप चाहते हैं कि वह पूरे दिन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहे, तो Plum body lotion एक अच्छा विकल्प है। यह खासतौर पर ड्राई से बहुत ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है।  Best Body lotion for dry skin इसमें कोकोआ बटर और विटामिन B5 मौजूद है, जो गहराई तक मॉइस्चराइजेशन देता है और स्किन को मुलायम व हेल्दी बनाता है। 

इस body lotion की वनीला कारमेल सुगंध इसे और भी खास बनाती है, जो स्किन पर वॉर्म और कोज़ी फील देती है। आपको सॉफ्ट, स्मूद और खुशबूदार स्किन चाहिए, तो यह लोशन आपके लिए बेस्ट रहेगा। यहनॉन-ग्रीसी और जल्दी अब्ज़ॉर्ब होने वाला है यह वेगन और क्रुएल्टी-फ्री प्रोडक्ट है 

मुख्य Ingredients और उनके लाभ

  1. Cocoa Butter
    यह स्किन को गहराई तक मॉइस्चराइज करता है स्किन पर मौजूद ड्राई पैचेस और फ्लेकी स्किन को कम करता है, स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाता है।
  2. Vitamin B5 (Pro-Vitamin B5)
    यह स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है, डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है और स्किन की नेचुरल बैरियर को स्ट्रॉन्ग करता है।
  3. Vanilla Caramel Fragrance
    यह स्किन को वॉर्म और रिलैक्सिंग फील देता है। फ्रेगरेंस लवर्स के लिए परफेक्ट है 

3. NIVEA Body Lotion Natural Glow (Cell Repair, SPF 15) 

NIVEA Body Lotion Natural Glow (Cell Repair, SPF 15) 
image credit amazon

यह खासतौर पर स्किन को ब्राइट, हाइड्रेट और सन डैमेज से रिपेयर करने के लिए बनाया गया है। NIVEA का यह बॉडी लोशन 50X Vitamin C से युक्त है, जो स्किन को ब्राइट करता है और डार्कनेस/टैनिंग को कम करता है। इसमें SPF 15 और UVA/UVB फिल्टर्स हैं, जो सन डैमेज से स्किन की रक्षा करते हैं। 

यह हल्का, नॉन-ग्रीसी और जल्दी अब्ज़ॉर्ब होने वाला body lotion है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त है। यह लोशन उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें स्किन ब्राइटनिंग और सन प्रोटेक्शन चाहिए और जो चाहते हैं कि उनकी स्किन लाइटवेट मॉइस्चराइज़ और ग्लोइंग लगे हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है 

 मुख्य Ingredients और उनके लाभ

  1. 50X Vitamin C
    यह डल और डार्क स्किन को ब्राइट करता है टैनिंग और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है और स्किन टोन को इवन बनाता है।
  2. SPF 15 + UVA/UVB Filters
    यह सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा देता है, डार्क स्पॉट्स को रोकता है और SPF 15 के साथ बेसिक सन प्रोटेक्शन देता है।
  3. Cell Repair Formula
    यह स्किन सेल्स को रिपेयर करता है, स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है।

4.NIVEA Body Lotion (Nourishing Body Milk, Very Dry Skin) 

NIVEA Body Lotion (Nourishing Body Milk, Very Dry Skin) 
image credit amazon

यह खासतौर पर बहुत ड्राई और रफ स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट और पोषण देने के लिए एक अच्छा बॉडी लोशन है। NIVEA का यह बॉडी मिल्क 72 घंटे तक का डीप मॉइस्चराइजेशन देता है। इसमें 2X Almond Oil और Deep Nourishing Serum मौजूद है, जो स्किन को गहराई तक पोषण देता है। 

Best Body lotion for dry यह लोशन खासतौर पर सर्दियों या बहुत ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बेस्ट है। आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है और आप चाहते हैं कि लंबे समय तक हाइड्रेशन मिले, तो यह लोशन एक परफेक्ट विंटर एसेंशियल है।

 मुख्य Ingredients और उनके लाभ

  1. Almond Oil (2X)
    यह ड्राई और फ्लेकी स्किन को डीपली पोषण देता है और स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है।
  2. Deep Nourishing Serum
    यह स्किन में मॉइस्चर को लॉक करता है और लंबे समय तक स्किन को हाइड्रेटेड रखता है।
  3. Hyaluron (Hydrating Agent)             यह स्किन को तुरंत स्मूद और प्लम्प बनाता है। मॉइश्चर को स्किन में बनाए रखता है।

5.Cetaphil Moisturizing best body Lotion

Cetaphil Moisturizing best body Lotion
image credit amazon

Cetaphil body lotion ड्राई टू नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा है। यह डर्मेटोलॉजिस्ट्स द्वारा रिकमेंड किया गया और बहुत ही जेंटल लोशन है, जिसे फेस और बॉडी दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। Cetaphil body lotion लाइटवेट, नॉन-ग्रीसी और नॉन-कॉमेडोजेनिक  है।

Cetaphil body lotion स्किन को 48 घंटे तक डीप हाइड्रेशन देता है। इसमें Paraben और Sulphate नहीं है। यह cetaphil body lotion उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिनकी स्किन सेंसिटिव है या जिन्हें बहुत ज्यादा फ्रेग्रेंस और हार्श केमिकल्स से रिएक्शन हो जाता है।

मुख्य Ingredients और उनके लाभ

  1. Niacinamide (Vitamin B3)
    यह स्किन बैरियर को मजबूत करता है और स्किन को स्मूद और हेल्दी बनाता है।
  2. Panthenol (Pro-Vitamin B5)
    स्किन को तुरंत soothe करता है, इरिटेशन और रेडनेस को कम करता है।
  3. Avocado Oil
    यह डीप पोषण और हाइड्रेशन देता है, स्किन को मुलायम और हेल्दी बनाता है।
  4. Vitamin E
    यह फ्री रैडिकल्स से बचाव करता है, स्किन को रिपेयर और प्रोटेक्ट करता है।

6.CeraVe Moisturizing Lotion 

CeraVe Moisturizing Lotion
image credit amazon

CeraVe का यह बॉडी लोशन USA में बहुत पॉपुलर है और अब इंडिया में भी डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा रिकमंड किया जाता है। इसकी खासियत है कि इसमें 3 Essential Ceramides और Hyaluronic Acid है, जो स्किन की नमी को लॉक करने और बैरियर रिपेयर करने में मदद करते हैं। 

यह एक fragrance-free, oil-free और non-comedogenic लोशन है, जो स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और स्किन बैरियर को मजबूत बनाता है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है, या बार-बार रूखी और टाइट महसूस होती है, तो यह बॉडी लोशन सबसे अच्छा विकल्प है।

मुख्य Ingredients और उनके लाभ

  1. 3 Essential Ceramides
    यह स्किन के नैचुरल बैरियर को रिस्टोर करते हैं, स्किन को environmental damage से बचाते हैं।
  2. Hyaluronic Acid
    यह स्किन में लंबे समय तक हाइड्रेशन बनाए रखता है और स्किन को plump और soft बनाता है।
  3. MVE Technology (MultiVesicular Emulsion)
    यह धीरे-धीरे hydration release करता है, लंबे समय तक नमी बनाए रखता है।

7.Aveeno Skin Relief Moisturizing Lotion 

Aveeno Skin Relief Moisturizing Lotion
image credit amazon

Aveeno का यह बॉडी लोशन डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है और sensitive skin के लिए बहुत जेंटल माना जाता है। इसमें Colloidal Oatmeal होता है जो स्किन बैरियर को रिस्टोर करता है और इरीटेशन को शांत करता है। 

अगर आपकी स्किन बहुत sensitive है, बार-बार dry patches आते हैं या खुजली/इरिटेशन होती है, तो यह body lotion बहुत अच्छा विकल्प है यह fragrance-free है, इसलिए allergy-prone और reactive skin वालों के लिए भी सेफ है।

मुख्य Ingredients और उनके लाभ

  1. Colloidal Oatmeal
    यह स्किन को soothe करता है और irritation कम करता है, Natural skin barrier को restore करता है।
  2. Emollients (Moisturizing agents)
    Deep hydration देते हैं, Dry patches और flaky skin को ठीक करते हैं।
  3. Fragrance-Free Formula
    यह Sensitive और allergy-prone skin के लिए safe।

8.Vaseline Gluta-Hya Dewy Radiance body Lotion

Vaseline Gluta-Hya Dewy Radiance body Lotion
image credit amazon

Vaseline का यह लोशन Glutathione, Hyaluron और Niacinamide से बना है, जो स्किन को न सिर्फ डीप मॉइस्चर देता है बल्कि उसे ब्राइट और रिफ्रेश भी करता है। यह स्किन को ब्राइट बनाने में Vitamin C से 10X ज्यादा पावरफुल है। यह स्किन को ब्राइट, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाता है। यह vaseline body lotion एक Serum-in-Lotion है यानी इसमें सीरम और लोशन दोनों के गुण हैं।

यह vaseline body lotion उन लोगों के लिए अच्छा है जो सिर्फ मॉइस्चराइजेशन ही नहीं बल्कि स्किन ब्राइटनिंग और स्पॉट रिडक्शन भी चाहते हैं। vaseline body lotion फेस और बॉडी दोनों के लिए उपयुक्त है स्किन को 24 घंटे तक हाइड्रेशन देता है। इसका टेक्सचर नॉन-स्टिकी और लाइटवेट है,जो रोज़ाना इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है।

मुख्य Ingredients और उनके उनके लाभ

  1. Glutathione (GlutaGlow Technology)
    यह डल और डार्क स्किन को ब्राइट बनाता है और स्किन टोन को इवन करता है।
  2. Hyaluron (Hyaluronic Acid)
    यह स्किन में मॉइस्चर को लॉक करता है। डीप हाइड्रेशन देकर स्किन को ड्यूई और स्मूद बनाता है।
  3. Niacinamide (Vitamin B3)
    यह डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन कम करता है और स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव करता है।

Similar Posts