7 Face Pack ke sath skin ko do Love & Care
Face pack आपकी स्किनकेयर रूटीन का सबसे आसान और असरदार हिस्सा है। चाहे धूप से होने वाली टैनिंग हटानी हो, ऑयल कंट्रोल करना हो या चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना हो, चेहरे की देखभाल में फेस पैक का बहुत खास स्थान है। Face Pack न केवल स्किन को डीपली क्लीन करता है, बल्कि थकी हुई त्वचा को रिलैक्स करता है और फ्रेशनेस भी देता है।
Face pack लगाने से स्किन के पोर्स खुलते हैं, धूल-मिट्टी और एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकलता है जिससे चेहरा नैचुरली ब्राइट और हेल्दी दिखने लगता है। आजकल मार्केट में कई प्रकार हर्बल, क्ले बेस्ड, डी टैन और ब्राइटनिंग फेस पैक आसानी से उपलब्ध हैं जो अलग-अलग स्किन टाइप और जरूरतों के अनुसार बनाए गए हैं।
यहाँ कुछ Detan Face Pack के बारे मे जानकारी दी जा रही है जो आपकी स्किन पर होने वाली टैनिंग को कम करने और स्किन को ब्राइट एवं ग्लोइंग बनाने मे काफी हेल्पफुल साबित होगी।
Table of Contents
फेस पैक क्या होता है?(What is face pack)
फेस पैक एक स्किन केयर प्रोडक्ट है जिसे चेहरे पर लगाया जाता है ताकि स्किन को गहराई से साफ़ किया जा सके, स्किन को पोषण मिले और नेचुरल ग्लो आए। यह एक तरह का मास्क होता है जो चेहरे की सतह पर सूखकर या सेट होकर अपनी एक्टिव इंग्रेडिएंट्स बेनिफिट्स स्किन में छोड़ता है।
फेस पैक के मुख्य फायदे(Benefits of Face Pack)
- चेहरे से धूल-मिट्टी, ऑयल और गंदगी हटाता है।
- स्किन टाइप के अनुसार टैन, पिग्मेंटेशन, एक्ने, ड्राइनेस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स कम करता है।
- स्किन पोर्स को क्लीन और टाइट करता है। जिससे स्किन चिकनी (smooth) नजर आती है।
- स्किन को फ्रेश, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।
फेस पैक और फेस मास्क में अंतर (Difference between face pack or face mask)
लोगों को अक्सर Face pack और Face Mask में कंफ्यूजन होती है कि फेस पैक क्या है और फेस मास्क क्या होता है तो इन दोनों में मुख्यतया ये अंतर होता है कि
- फेस पैक: ज्यादातर पाउडर या क्रीम बेस्ड होते हैं, जिन्हें लगाकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दिया जाता है और सूखने के बाद धोया जाता है।
- फेस मास्क: ये शीट मास्क या जेल बेस्ड होते है इनमें सीरम भरा होता है जिन्हें पैक पर लिखे टाइम तक ही लगाना होता है इन्हें हटाना आसान होता है।
सरल शब्दों में कहें तो फेस पैक चेहरे की जड़ी-बूटी और मिनरल्स वाली “थेरेपी” है, जो स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने में मदद करती है।
फेस पैक के प्रकार और उनके फायदे(Different Types of Face Pack)
Face pack कई प्रकार के होते हैं अपनी स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से सही फेस पैक चुनकर ही बेहतरीन परिणाम पाया जा सकता है।
1. क्ले बेस्ड फेस पैक (Clay Face Pack)
- क्या होता है: इस फेस पैक में मुल्तानी मिट्टी, काओलिन क्ले या पिंक क्ले जैसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं।
- फायदे: यह ऑयल कंट्रोल करता है, पोर्स को टाइट करता है, पिंपल्स और एक्ने की समस्या कम करता है एवं स्किन को डीप क्लीन करता है।
2. डी-टैन फेस पैक (De-Tan Face Pack)
- क्या होता है: इस फेस पैक में हल्दी, केसर, नींबू, एलोवेरा या AHA-BHA जैसे एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं।
- फायदे: यह धूप से होने वाली टैनिंग हटाता है, स्किन टोन को ब्राइट बनाता है, स्किन की डलनेस और पैचेस कम करता है।
3. हर्बल/नेचुरल फेस पैक (Herbal/Natural Face Pack)
- क्या होता है: इस फेस पैक में चंदन, तुलसी, नीम, गुलाब और हल्दी जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मिलाए जाते हैं।
- फायदे: यह स्किन को बिना साइड इफेक्ट पोषण देता है, नेचुरल ग्लो लाता है एवं स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है।
4. ब्राइटनिंग फेस पैक (Brightening Face Pack)
- क्या होता है: इस फेस पैक में विटामिन C, केसर, दही, चावल या सैलिसिलिक एसिड जैसे तत्व होते हैं।
- फायदे: यह चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है, पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स कम करता है
एवं स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है।
5. हाइड्रेटिंग फेस पैक (Hydrating Face Pack)
- क्या होता है: इस प्रकार के फेस पैक में एलोवेरा, हायलूरोनिक एसिड, हनी और कुकुंबर जैसे हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स होते हैं।
- फायदे: यह ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन को मॉइस्चर देता है, स्किन को सॉफ्ट और सपल बनाता है एवं स्किन की फ्लेकीनेस और रफनेस को दूर करता है।
आपकी स्किन टाइप के हिसाब से कौन सा फेस पैक सबसे सही रहेगा
कौन-सी स्किन टाइप पर कौन-सा फेस पैक सबसे अच्छा काम करेगा इसके लिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार इंग्रेडिएंट्स चेक करके ही फेस पैक यूज करें ताकि स्किन को लाभ पहुंचे जैसे-
1. ऑयली स्किन (Oily Skin)
- ऑयली स्किन के लिए क्ले बेस्ड फेस पैक जैसे (Multani Mitti, Kaolin Clay, Pink Clay) सबसे अच्छा होता है
- यह एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, पोर्स को टाइट करता है और एक्ने कम करने में मदद करता है।
2. ड्राई स्किन (Dry Skin)
- ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फेस पैक जिनमें (Aloe Vera, Honey, Hyaluronic Acid, Cucumber) जैसे इंग्रेडिएंट्स हो सबसे अच्छा होता है।
- यह स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करता है और रूखापन व फ्लेकीनेस दूर करता है।
3. कॉम्बिनेशन स्किन (Combination Skin)
- कॉम्बिनेशन स्किन के लिए हर्बल या ब्राइटनिंग फेस पैक अच्छे होते हैं।
- यह चेहरे के ऑयली हिस्सों को क्लीन करता है और ड्राई हिस्सों को सॉफ्ट व बैलेंस्ड रखता है।
4. सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin)
- सेंसटिव स्किन के लिए नेचुरल/हर्बल फेस पैक जिनमें (Rose, Neem, Sandalwood, Aloe Vera) जैसे इंग्रेडिएंट्स हो अच्छे होते है।
- यह बिना इरिटेशन के स्किन को सूद करता है और धीरे-धीरे ग्लो बढ़ाता है।
5. डल/टैनड स्किन (Dull or Tanned Skin)
- डल और टैन स्किन के लिए डी-टैन फेस पैक (Turmeric, Saffron, AHA, BHA) अच्छे होते हैं।
- यह धूप से आई टैनिंग हटाता है, स्किन को ब्राइट करता है और नेचुरल ग्लो लाता है।
फेस पैक लगाने का सही तरीका (Step by Step Guide for how to use Face pack)
1. चेहरा साफ करें
- सबसे पहले फेस वॉश या क्लींजर से चेहरा अच्छी तरह धो लें।
- अगर मेकअप किया है तो उसे पूरी तरह हटा लें। इससे फेस पैक के इंग्रेडिएंट्स त्वचा में अच्छे से काम कर पाएंगे।
2. स्क्रब करें (Optional)
- हफ्ते में 1 बार पैक लगाने से पहले हल्का स्क्रब कर सकते हैं।
- इससे डेड स्किन हटेगी और फेस पैक गहराई तक असर करेगा।
3. फेस पैक लगाएँ
- साफ ब्रश या उंगलियों की मदद से पतली और एक समान लेयर पूरे चेहरे पर लगाएं।
- आँखों और होंठों के आसपास का हिस्सा खाली छोड़ दें।
4. फेस पैक को सूखने दें
- पैक को 10–15 मिनट (या प्रोडक्ट पर लिखे अनुसार) चेहरे पर लगा रहने दें और ड्राई होने दें।
- इसे पूरी तरह सूखने न दें, क्योंकि ज्यादा देर तक सूखने से स्किन खिंच सकती है।
5. पैक को सही तरीके से हटाएँ
- अब गुनगुने पानी से हल्के हाथों से चेहरा धोएँ।
- चेहरे को रगड़े नहीं, बल्कि सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे साफ करें।
6. मॉइस्चराइज़र लगाएँ
- फेस पैक हटाने के बाद स्किन थोड़ी ड्राई महसूस हो सकती है।
- इसलिए हल्का मॉइस्चराइजर या फेस सीरम जरूर लगाएँ।
टिप्स
- हफ्ते में सिर्फ 2–3 बार ही फेस पैक लगाएँ।
- अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही फेस पैक लगाएं।
- फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
ये भी जरूर पढ़ें
8 Best Body Sunscreen Lotion
Best Face Pack
1.O3+ D-TAN Professional Face Pack

आजकल धूप, प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा पर टैनिंग और डलनेस आना आम बात हो गई है। ऐसे में स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए एक detan face pack का इस्तेमाल बेहतरीन विकल्प है। यह फेस पैक खासतौर पर इंस्टेंट टैन रिमूवल और नेचुरल ब्राइटनिंग के लिए बनाया गया है।
इसमें Lactic Acid है यह स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन को हटाता है, Pea Extract नैचुरल ब्राइटनिंग और स्किन टोन को सुधारने में मदद करता है और Mint Extract ठंडक पहुंचाकर स्किन को फ्रेश और रिलैक्स करता है। यह पैक डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है
प्रोडक्ट डिटेल्स:
- Brand: O3+ D-TAN Professional Face Pack
- Weight: 50g
- Key Ingredients:Lactic Acid, Pea Extract, Mint Extract
- Skin Type: All skin type
- यूज़: फेस और बॉडी दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
फायदे: यह detan face pack टैनिंग हटाकर त्वचा को इंस्टेंट ब्राइटनेस देता है, स्किन को ग्लोइंग और स्मूथ बनाता है, चेहरे की डलनेस कम करता है और फ्रेश लुक देता है।
2.Ozone D-Tan Facial Cleanser

धूप और प्रदूषण की वजह से स्किन पर टैनिंग और अनइवन स्किन टोन की समस्या होना आम बात हो गई है। ऐसे में आपकी स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस और ताजगी देने के लिए एक detan face pack बढ़िया विकल्प है।
इसमें Cucumber (ककड़ी) है यह स्किन को ठंडक और फ्रेशनेस देता है, Shea Butter गहराई से स्किन को मॉइस्चराइज करके सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है और Milk (दूध) नेचुरल ब्राइटनिंग और पोषण के लिए जाना जाता है।
प्रोडक्ट डिटेल्स:
- Brand: Ozone D-Tan Facial Cleanser
- Weight: 250gm
- Key Ingredients:Cucumber, Shea Butter, Milk
- Skin Type: All skin type
- यूज़: पुरुष और महिलाएं दोनों इसे फेस और बॉडी पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
फायदे: यह detan face pack स्किन से टैनिंग हटाता है, अनइवन स्किन टोन को सुधारने में मदद करता है, त्वचा को हाइड्रेशन और पोषण देता है और पोर्स को मिनिमाइज करके स्किन को स्मूद बनाता है और हेल्दी ग्लो देता है।
3.CLAYCO. Detan Rice Pack with AHA & BHA

धूप और प्रदूषण से होने वाली टैनिंग, पिंपल्स और ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए CLAYCO. Rice face Pack एक शानदार विकल्प है। इस फेस पैक में है AHA (Alpha Hydroxy Acid),BHA (Beta Hydroxy Acid)डेड स्किन हटाकर स्किन टोन को ब्राइट बनाता है।ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या को कंट्रोल करता है।
इसमें Salicylic Acid भी है यह एक्ने और ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करता है। और इसमें मौजूद Rice Extract स्किन को पोषण देकर उसे स्मूद और ब्राइट बनाता है। यह Rice face Pack उन लोगों के लिए बढ़िया है जो टैनिंग हटाने के साथ-साथ पिंपल्स और ऑयली स्किन की समस्या से भी परेशान हैं।
प्रोडक्ट डिटेल्स:
- Brand: CLAYCO. Detan Rice Pack with AHA & BHA
- Weight: 50g
- Key Ingredients:AHA, BHA, Salicylic Acid, Rice Extract
- Skin Type: खासतौर पर ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए उपयुक्त, लेकिन सभी स्किन टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
फायदे: यह Rice face Pack स्किन से टैनिंग हटाकर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है, पिंपल्स और एक्ने को कंट्रोल करता है, ऑयली स्किन को मैनेज करके स्किन को फ्रेश रखता है एवं डेड स्किन सेल्स रिमूव कर स्किन को स्मूथ और ग्लोइंग लुक देता है।
4.Raaga Professional De-Tan Tan Removal Cream

धूप और प्रदूषण से होने वाली टैनिंग चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है। ऐसे में detan face pack एक भरोसेमंद सॉल्यूशन है। इस क्रीम बेस्ड फेस पैक में है kojic acid यह डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन कम करने में सहायक है और milk त्वचा को पोषण देकर स्मूथ और ब्राइट बनाता है। यह डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड और सल्फेट फ्री है।
प्रोडक्ट डिटेल्स:
- Brand: Raaga Professional De-Tan Tan Removal Cream
- Weight: 500 gm
- Key Ingredients:Kojic Acid, Milk
- Skin Type: all skin type
- यूज़: इसे फेस और बॉडी दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
फायदे: यह detan face pack स्किन से टैनिंग को धीरे-धीरे हटाता है, स्किन में नेचुरल ब्राइटनिंग और ग्लो बढ़ाता है, त्वचा को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाता है।
5.Dot & Key Glow Reviving Vitamin C Pink Clay Mask

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन टैन-फ्री, ग्लोइंग और हेल्दी दिखे, तो Dot & Key Glow Reviving Vitamin C Pink Clay Mask एक बेहतरीन विकल्प है। यह Vitamin C और Pink Clay से भरपूर है। Best face pack for glowing skin यह स्किन को डीपली क्लीन करता है एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और पिग्मेंटेशन कम करता है, स्किन में नेचुरल ग्लो बढ़ाता है।
प्रोडक्ट डिटेल्स:
- Brand: Dot & Key Glow Reviving Vitamin C Pink Clay Mask
- Weight: 85g
- Key Ingredients:Vitamin C, Pink Clay
- Skin Type: All skin type
- यूज: मेन और विमेन दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं
फायदे: Best face pack for glowing skin यह पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को कम करता है, स्किन को ग्लोइंग और ब्राइट बनाता है एक्स्ट्रा ऑयल और डलनेस रिमूव कर स्किन में हाइड्रेशन और प्लम्पनेस प्रदान करता है।
6.Himalaya Neem Face Pack

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में प्रदूषण, धूल और ऑयल से स्किन पर पिंपल्स और गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में स्किन को गहराई से साफ़ करने और नेचुरल ग्लो लाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है।
Himalaya neem face pack आपकी त्वचा की सारी गंदगी और ऑयल को दूर करके स्किन को क्लीन और फ्रेश बनाता है। नीम एंटीबैक्टीरियल गुणों से स्किन को इंफेक्शन से बचाता है और हल्दी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाती है। Himalaya neem face pack क्ले बेस्ड फेस पैक है यह उन लोगों के लिए Best face pack है जिन्हें पिंपल्स,ऑयली स्किन और गंदगी की समस्या रहती है।
प्रोडक्ट डिटेल्स
- Brand: Himalaya Herbals Purifying Neem Pack
- Weight: 100 ग्राम
- Key Ingredients: Neem, Turmeric
- Skin Type: ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए
फायदे: Himalaya neem face pack स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटाता है, पिंपल्स और एक्ने की समस्या को कम करता है त्वचा को गहराई से साफ़ कर नेचुरल ग्लो देता है।
7.Mamaearth Ubtan Detan Face Pack

धूप और प्रदूषण के कारण स्किन पर टैनिंग और डलनेस आना आम समस्या है। ऐसे में Mamaearth Ubtan Detan Face Pack एक नेचुरल और सेफ विकल्प है। यह हल्दी और केसर के गुणों से भरपूर है, जो स्किन को टैन-फ्री, ब्राइट और हेल्दी बनाता है।
इस फेस पैक का नैचुरल DIY जैसा टेक्सचर है इसका क्ले बेस डर्ट और एक्स्ट्रा ऑयल को एब्जॉर्ब करके स्किन को डीपली क्लीन करता है। यह हानिकारक केमिकल्स से मुक्त है।
प्रोडक्ट डिटेल्स:
- Brand: Mamaearth Ubtan Detan Face Pack
- Weight: 200g
- Key Ingredients:Turmeric, Saffron, Clay Base
- Skin Type: Normal to Oily skin
फायदे: Best face pack for glowing skin यह टैनिंग कम करता है स्किन मे नेचुरल ग्लो लाता है, स्किन को ब्राइट और फ्रेश बनाता है, ऑइल कंट्रोल करता है, पोर्स क्लीन करता है और स्किन की डलनेस कम करके हेल्दी लुक देता है।
अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई है तो प्लीज इसे शेयर करें, और इसी तरह की इंफॉर्मेटिव स्टोरीज के लिए misstrending से जुड़े रहे।